नरेंद्र मोदी जी का अनोखी कहानियां।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का तथ्य जो आपको अचंभित कर दे।



मोदी जी के बारे में तो आप सभी जानते है कि वो एक गरीब फैमिली से आते है। बचपन में उन्होंने चाय तक बेची है। उन्होंने बहुत परिश्रम के बाद आज यहां तक पहुंचे है। आज उन्ही के बारे में कुछ रोचक बातें आप से साझा करेंगे।


मोदी जी जो भारत देश के साथ ही बीजेपी के बहुत बड़े नेता भी है जो की अपने प्रसिद्ध भाषणों की वजह से जाने जाते है। आज अच्छे भाषणों के कारण ही उन्होंने अपनी इस मुक्कम को हासिल किए। गुजरात में 15 साल तक मुख्यमंत्री बने रहे,उसके बाद अभी 2014 से प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता में है।


आज इस अध्याय में प्रधानमंत्री मोदी जी के बारे में कुछ खास जानकारियाँ आपके सामने प्रस्तुत करूंगा जो की बहुत ही कम लोगो को ही पता है।


उन सभी रोचक बातों को बताने से पहले आपको हम आपको बता दे की यह जो अनसुनी कहानी है वो बिल्कुल भी सच है..!!
आइए जानते है वो अनोखी बातें।


पहला :– 

मोदी जी जो कई प्रकार के व्यंजन खाते है वो खुद के जेब के पैसे से खाते है ना की सरकारी पैसे से। यह इनका अद्दात गुजरात की सत्ता पर बैठने से पहले भी था और आज भी है अगर वो चाहते तो सरकारी पैसे से भी खा सकते थे लेकिन नही वो ऐसा नहीं करते है। उनका इसी खूबी के कारण तो आज वो देश और विदेशों में डंका बज रहा है।  


दुसरा :–

आप लोग सुनते है देखते है कि मोदी जी बहुत अच्छे अच्छे कपड़े पहनते है,विरोधी पार्टी यह भी कहती है की मोदी जी केवल कपड़ा ही बदलेंगे मिनट मिनट या देश भी बदलेंगे। तो मैं उन सभी विरोधी पार्टियों को बता देना चाहता हु कि मोदी जी जो भी कपड़े पहनते है चाहे हो लाख रुपया का हो या हजारों रुपया का हो वो खुद के पैसों से पहनते है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा भी है की वो सरकती पैसे से कपड़े नही खुद के पैसों से पहनते है।

तीसरा :–

आप जान कर बहुत अचंभित होंगे की माननीय मोदी जी कभी अपने ड्यूटी पर आराम करते ही नही है मतलब की छूटी लेते ही नही है। वो हमेशा, हर समय अपने कार्य में देश की सेवा में तत्पर रहते है लगे हुए रहते है। यहां तक की रात में भी कभी कभी किसी साइट पर जांच में चले जाते है,हाल ही में नया सरकारी भवन बन रहा है वहा निरीक्षण में चले गए बिना किसी को बताए। तो ऐसे है हमारे पीएम सर।

चौथी :–

अब जो मैं सच्ची या ऐसा रोचक तथ्य बताऊंगा जिसे सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे की इतने महान है मोदी जी।

तो सुनिए जब वो गुजरात से 2014 में दिल्ली आए तब उनके पास एक रुपया नही था,मतलब की वो गुजरात से मिलने वाली वो सभी सुख सुविधाएं सब के सब गुजरात में ही छोड़ कर आए दिल्ली। यहां तक की उनके अकाउंट में उस समय जब वो गुजरात से आ रहे थे तब मात्र 21 लाख रुपया था,जो की वो भी पैसा सब के सब गुजरात सरकार के कार्यरत चतुर्थी श्रेणी के कर्मचारियों को उनके बच्चों की शिक्षा के लिए दान दे दिए।

इतने महान है हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी।


यही कुछ बाते थी जो मोदी जी के अनसुनी तथ्य से लगावो रखी थी जो की हम अपनी जुबानी आपके साथ साझा किए।
बहुत सारी गलतियां हुई होंगी उसके लिए हम आपसे माफी मांगते है लेकिन यह मेरा पहला Blog है इसलिए आप से उम्मीद करेंगे की आप मुझे अपना प्यार जरूर दे ताकि और ऐसी अनसुनी कहानियां आप से News Tank में साझा करेंगे।


धन्यवाद 
NewsTank


टिप्पणियाँ